महिला सरपंच के पति को किया गिरफ्तार, जेल भेजा


महिला सरपंच के पति को किया गिरफ्तार, जेल भेजा

नदबई, २३ दिसम्बर। क्षेत्र के गांव पहरसर में विधानसभा चुनाव प्रचार दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से महिला सरपंच के पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार १७ नवम्बर की रात विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरान दो अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। जिसमें पुलिस ने समझाइस कर मामलें को निपटाया। बाद में एक पक्ष से करनसिंह यादव व दूसरे पक्ष से ग्राम पंचायत सरपंच भूरा जाटव ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल कर गंभीर चोट देने के मामलें में महिला सरपंच पति को किया गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

निजी विद्यालय से ईको गाडी चोरी:- गांव खांगरी के निजी विद्यालय से देर रात अज्ञात चोर ईको गाडी चोरी कर ले गए। पीडित की सूचना पर पुलिस ने जांच पडताल कर आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस को सफलता नही मिल सकी। पुलिस के अनुसार पीडित खांगरी निवासी मोरध्वज सिंह ने अपनी ईको गाडी निजी विद्यालय में किराए पर लगा रखी। देर रात अज्ञात चोर निजी विद्यालय से ईको गाडी सहित गाडी में रखे १८ हजार नगदी सहित दस्तावेज चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच की। बाद में पीडित ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now