ग्राम वासी महिला प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि की कर रहे सराहना
प्रयागराज। सरकार ने जिस उम्मीद के साथ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शुरुआत की थी कि मूलभूत सुविधाओं से किसी को वंचित ना होना पड़े सरकार के सपनों को साकार करते हुए जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरिया में बखूबी महिला ग्राम प्रधान आशा सिंह कोई कोर कसर ना करते हुए अंजाम देने में लगी हुई हैं जो क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों के लिए नजीर साबित होता दिख रहा है।ग्रामीणों ने प्रधान के अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जहां गांव के विकास के नाम पर तीसरी सरकार के मुखिया पर लोग आरोपों के प्रश्न चिन्ह को लगाने से बाज नहीं आते वहीं क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों के लिए महिला ग्राम प्रधान एक नजीर हैं। जिनकी नजर में समग्र गांव का विकास ही अपना विकास है।बता दे कि आगे ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां एक और लोग अपने विकास की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान परिवारवाद और जातिवाद से हटकर विकास की बात करती हैं माना जाए तो एक प्रकार से इस समाज को बदलने के लिए जो प्रधान के द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है वहीं और ग्राम प्रधानों के लिए एक सबक और संदेश है। सभ्य समाज को आईना दिखाने का जो काम ग्राम प्रधान ने किया है वह काबिले तारीफ है। ग्रामीणों ने कहा कि जहां कुछ प्रधान कमाऊ खाऊ नीति पर निर्भर रह कर अपना विकास करने में लगे रहते हैं मूलभूत सुविधाओं के नाम पर प्रधानों के ऊपर कई आरोप लगते रहते हैं वही हमारे ग्राम प्रधान द्वारा गांव का सर्वांगीण विकास लगातार इस कदर करवाया जा रहा है जो कभी हम लोगों ने सपनों में भी नहीं सोचा था ऐसा विकास कार्य पहले कई वर्षों से नहीं हुआ। अब हम लोगों को विश्वास है कि हमारा गांव शंकरगढ़ ब्लॉक में ही नहीं बल्कि जिले में नाम रोशन करेगा क्योंकि हमारे ग्राम प्रधान का लक्ष्य केवल गांव का विकास करना है। जात पात का भेदभाव ना करके जो भाईचारे की एकता स्थापित की है वह सराहनीय है। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने भी भरपूर साथ देते हुए 3 साल के कार्यकाल में इंटरलॉकिंग, आवास ,शौचालय ,प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प, अमृत सरोवर, विधवा-दिव्यांग-वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलवाकर अनोखी मिसाल पेश की है जो काबिले तारीफ है।हम सभी लोग चाहते हैं कि हमारे प्रधान से सभी गांव के प्रधान एक सीख लें हम लोगों को पूर्णरूपेण विश्वास के साथ भरोसा है कि हमारी महिला ग्राम प्रधान आशा सिंह व प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह विकास पुरुष बन कर एक मिसाल कायम करेंगे।