न्यौठा गांव में बाबू बाबा का एक दिवसीय लक्खी मेला आज, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
नदबई 16 सितंबर। क्षेत्र के गांव न्यौठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय बाबू बाबा महाराज का विशाल लक्खी मेले का रविवार को आयोजन किया जा रहा है।
मेला जात आज ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई इसके बाद कई खेल कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जहां ग्रामीण मेले की तैयारी में जुटे हुए हैं। बाबू बाबा महाराज मेला जात कमेटी के अनुसार शनिवार की साय 4 बजे से 7 बजे तक भव्य कलश यात्रा व दीप यज्ञ का आयोजन किया गया वही साय 3 बजे लंबी कूद, गोला फेंक, आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई रविवार को सुबह 7 से 8 वजे तक बाबू बाबा महाराज के भव्य झांकी दर्शन होंगे तथा सुबह से शाम तक विशाल अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाएगा वही सुलह 11 से शाम 5 बजे तक ज्ञानेंद्र सरधाना एंड पार्टी प्रहलाद हरियाणा की ओर से रंगारंग रागिनी कंपटीशन का आयोजन भी किया जाएगा। गांव में सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालुओ ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा निकाली जहा ग्रामीणों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था देखी गई।