हॉस्टल की क्षतिग्रस्त चार दिवारी पर करायी तारबंदी


सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। जिले के निकटतर्वी राजकीय कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय चकेरी में बारिश से परिसर की क्षतिग्रस्त हो चुकी चार दीवारी के स्थान पर सुरक्षा को देखते हुऐ तार फेंसिंग करवाई गई।
प्रधानाचार्य ममता मीना ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण हॉस्टल परिक्षेत्र में पानी भर गया था जिससे चार दीवारी के एक ओर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान में रखते हुऐ वहाँ तार फंेसिंग करवाई गई है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि हॉस्टल की बालिकाओं के हित और पढ़ाई को देखते हुऐ सुरक्षा के लिए तुरन्त प्रभाव से तारफंेसिंग करवाई गई है। इसके साथ ही हॉस्टल में बालिकाओं का ठहराव एवं पढाई सुचारू हो गई है।


यह भी पढ़ें :  श्री कदमखंडी धाम में सप्त दिवसीय भागवत कथा का समापन, आज होगा महाभंडारा आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now