सवाई माधोपुर 29 सितम्बर। जिले के निकटतर्वी राजकीय कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय चकेरी में बारिश से परिसर की क्षतिग्रस्त हो चुकी चार दीवारी के स्थान पर सुरक्षा को देखते हुऐ तार फेंसिंग करवाई गई।
प्रधानाचार्य ममता मीना ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण हॉस्टल परिक्षेत्र में पानी भर गया था जिससे चार दीवारी के एक ओर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान में रखते हुऐ वहाँ तार फंेसिंग करवाई गई है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि हॉस्टल की बालिकाओं के हित और पढ़ाई को देखते हुऐ सुरक्षा के लिए तुरन्त प्रभाव से तारफंेसिंग करवाई गई है। इसके साथ ही हॉस्टल में बालिकाओं का ठहराव एवं पढाई सुचारू हो गई है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।