फील्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित


सवाई माधोपुर, 14 नवंबर। भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर होटल रीजेंटा में गुरूवार को फील्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के उपमहाप्रबंधक विकास अग्रवाल एफआईडीडी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिय उपमहाप्रबंधक (आरबीआई) विकास अग्रवाल ने वित्तीय जागरुकता तथा वित्तीय समावेशन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अपने उदबोधन में वित्तीय अनुशासन, समय पर ऋण पुनर्भुगतान, व्यक्तिगत सिबिल स्कोर, छोटी-छोटी बचत, प्रधानमंत्री बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयो को शामिल किया। उन्होंने विशेषत समूह कि महिलाओ को घर के काम के साथ-साथ वित्तीय रूप से जागरूक होने पर बल दिया।
कार्यक्रम में आरबीआई प्रबन्धक राकेश शर्मा द्वारा गंदे एवं कटे-फटे नोटों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही बैंकों के कैश काउंटर से नोटों को बदलने की प्रक्रिया के बारे में बताया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक विमल कुमार जैन ने ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल एप्लीकेशन्स तथा विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी प्रदान की।
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक अजय कुमार दुग्गल ने एक रोचक कहानी के माध्यम से वित्तीय साक्षरता तथा वित्तीय समावेशन पर लोगों को जागरूक किया। आरबीआई प्रबन्धक गौरव धूत ने विभिन्न वीडियोज के माध्यम से आरबीआई की नई-नई योजनाओ तथा विभिन्न पहलुओ पर जानकारी प्रदान की।
आरबीआई प्रबंधक राजा राम बैरवा ने एक प्रतियोगिता के माध्यम से सभी जानकरियों पर पत्रावली का आयोजन किया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया।
कार्यक्रम में आरबीआई जयपुर के अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक पी. एन. बनर्जी, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक रानु चाँदना, आरसेटी निदेशक नीरज गोपालिया, विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक तथा बैंक शाखाओं के ग्राहक, आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now