पुलिस ने छह जनों को किया शांतिभंग में गिरफ्तार, नदबई क्षेत्र के गांव भदीरा में शादी के दौरान विवाद
नदबई, 11 दिसम्बर।क्षेत्र के गांव भदीरा में मंगलवार देर शाम शादी में डीजे पर गाने को लेकर बराती व दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसके चलते दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। ग्रामीणों व अन्य रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कर मामलें को निपटाया। बाद में विधिवत शादी सम्पन्न होने पर दुल्हन को शांतिपूर्ण तरीके से विदाई की गई। उधर, जिला पुलिस कंट्रोल से भदीरा में विवाद होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आधा दर्जन लोगों को शांतिभंग के मामलें में गिरफ्तार किया।
सूत्रों की मानें तो भदीरा निवासी गोविन्दी जाटव की पुत्री पिंकी से शादी को लेकर नगर थाना क्षेत्र के गांव जयश्री निवासी राहुल जाटव पुत्र राजेश जाटव बारात लेकर आया। बारात की निकासी दौरान डीजे पर गाने को लेकर दूल्हा व दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्ष के बीच मारपीट व लाठी भाटा जंग होने से समारोह में जमकर बवाल हो गया। विवाद की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच एक पक्ष से अलवर निवासी कमल जाटव पुत्र बनवारी लाल, विकास पुत्र मोहनसिंह, मोहनसिंह व बनवारीलाल पुत्र बृजलाल जाटव, भूपेन्द्र पुत्र जगदीश जाटव व हीतेन्द्र जाटव पुत्र अजीत सिंह को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। हालंाकि, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।