1अगस्त से 15अगस्त तक-सक्षम राजस्थान संयोजिका एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सरिता बंसल
गंगापुर सिटी|समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मंडल सक्षम टीम द्वारा 15दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ..
जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया की दिव्यांग बहिनों को निशुल्क सिलाई सिखाई जायेगी एवं अन्य बहनों से 100रु शुल्क रहेगा..
जिससे वे अपना स्वरोजगार कर सके एवं आत्मनिर्भर भारत मे अपना योगदान प्रदान कर सके..
सक्षम राजस्थान संयोजका एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सरिता बंसल ने बताया की सिलाई प्रशिक्षण शिविर लक्ष्मी गुप्ता द्वारा दिया जाएगा।
समय दोपहर 4से 5 बजे तक
स्थान –भगवती मैरिज गार्डन के पास पठान बाबा के मन्दिर के सामने वाला रास्ता..
अंजू जी पत्नी हरिओम जी बैराडा वालों का मकान सिलाई केंद्र रहेगा..
प्रभारी कृष्ण बल्ल्भ जी ने कहा दिव्यांग सेवा केंद्र की गति विधि किस तरह सुचारु की जाएगी उसी सन्दर्भ मे सर्व प्रथम सिलाई प्रशिक्षण पर चर्चा की गई..
इस शिविर मे बाद अगला शिविर ईदगाह मोड़ की तरफ रहेगा..
रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क मोबाइल नंबर 9461150830, 8000269030, 9413504527

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.