सवाई माधोपुर 6 मई। कॉलोनी गौतम सवाई माधोपुर में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन आचार्य बालकृष्ण शास्त्री छोटी उदय वालों ने पूतना उद्धार की कथा सक्रासुर उधर तराना व्रत उधर माखन चोरी लीला भगवान का वृंदावन जाना वत्सासुर उद्धार बकासुर उद्धार धेनुकासुर उद्धार काली नाग मृदन की कथा ब्रह्मा के मोह का नाश गोपी चीर हरण लीला गोवर्धन चरित्र के प्रसंग को सुनाया।
आयोजन मुरारी लाल ने बताया कि इस दौरान श्रोताओं ने भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य किया। छठवें दिन की कथा में भगवान कृष्ण की वृंदावन से विदाई कंस वध उद्धव गोपी संवाद द्वारका गमन तथा रुक्मणी मंगल का प्रसंग सुनाया जाएगा|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।