भागवत कथा का पांचवा दिन


सवाई माधोपुर 6 मई। कॉलोनी गौतम सवाई माधोपुर में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन आचार्य बालकृष्ण शास्त्री छोटी उदय वालों ने पूतना उद्धार की कथा सक्रासुर उधर तराना व्रत उधर माखन चोरी लीला भगवान का वृंदावन जाना वत्सासुर उद्धार बकासुर उद्धार धेनुकासुर उद्धार काली नाग मृदन की कथा ब्रह्मा के मोह का नाश गोपी चीर हरण लीला गोवर्धन चरित्र के प्रसंग को सुनाया।
आयोजन मुरारी लाल ने बताया कि इस दौरान श्रोताओं ने भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य किया। छठवें दिन की कथा में भगवान कृष्ण की वृंदावन से विदाई कंस वध उद्धव गोपी संवाद द्वारका गमन तथा रुक्मणी मंगल का प्रसंग सुनाया जाएगा|

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  वतन फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस मनाकर जिला पत्रकार विकास समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष का किया सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now