कुर्सी लौटाने को लेकर दुकानदार एवं ग्राहक में झगड़ा दो को किया रेफर


डीग शहर की लोहा मंडी में शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे टूटी हुई कुर्सी को बदलने को लेकर दुकानदार और दो युवकों में झगड़ा चार लोग घायल । शुक्रवार की शाम 5:30 बजे लोहा मंडी में लोहा मंडी में गांव रामबाग निवासी सतीश ( 30 ) पंकज (25 ) दुकानदार को कुर्सी वापस करने आए थे तो दुकानदार सेरामबाग निवासी दो युवकों की कहां सुनी होगई । कहां सनी इतनी हो गई की डंडे सरियों से युवको के साथ मारपीट करने लगे वही रामबाग निवासी युवकों को गंभीर चोटें आने के कारण डीग अस्पताल में भर्ती कराया वही दुकानदार पक्ष की तरफ से छोटू और सन्नी घायल हो गई उनको भी डीग अस्पताल में भर्ती कराया । घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनीष गुर्जर और सदर थाना प्रभारीकैलाश चंद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली घटना की जानकारी लेने के बाद सतीश और पंकज की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर भरतपुर रैफर कर दिया है । डीग कोतवाली के एसआई मंगतू राम ने बताया हमें सूचना मिली की लोहा मंडी में कुर्सी बदलने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया हैइसके बाद हम मौके पर पहुंचेऔर सभी घायलों को डीग अस्पताल पहुंचाया जिम दो युवकों की हालत गंभीर हैजिन्हें हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया हैवहीं घटना की जानकारी कर रहे हैं कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था । जो भी कार्यवाही होगी की जाएगी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now