जनुथर के गाव गुलैना मे दो पक्षो में झगडा 3 साल की बच्ची घायल किया जयपुर रैफर


डीग| जनूथर के गाँव गुलैना में ग्राम पंचायत की जगह को लेकर मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे एक नाई परिवार पर गांव के ही दबंग ब्राह्मण परिवारों ने लाठी सरियो से महिलाएं बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें 3 साल की वर्षा बालिका घायल हो गई उसे उपचार हेतु भरतपुर ले जाया गया वहां से रेफर कर SMS जयपुर भेजा गया वर्षा का अपने बाबा की गोदी में बैठी थी परिवार के सभी लोग खाना खा रहे थे वर्षा के सिर में लाठी लगने से नाक व मुंह से खून अभी भी आ रहा अभी भी बालिका की स्थिति नाजुक बनी हुई है एवं बेहोश हालत में है बचाव करने आए भगवान सिंह के हाथ में लाठी मारी जिसके हाथ में लाठी से गहरी चोट लगी एवं लोकेश के की गर्दन से लाठी से बार किया हमलावरों ने महिलाओं को बेअदब किया महिलाओं के गले से सोने की चैन तक गायब हो चुकी है हमलावरों में किशोरी पंडित भोगीराम दिगंबर ओमप्रकाश आदि20 25 लोग थे थाने में हमलावर व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोट कराई जा चुकी है|

 


यह भी पढ़ें :  जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने 14 घंटे में पकड़े बाइक चोर, दोनों बाइक बरामद,मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now