भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा 7 गिरफ्तार


भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा 7 गिरफ्तार

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना अंतर्गत गांव बाढशाहपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया इस मामले को लेकर मलारना डूंगर पुलिस ने7 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मलारना डूंगर थाना अंतर्गत बाढ़ शाहपुर गांव में दो पक्षों के बीच खेत की मेड़ पर एक पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया यह विवाद आपसी मारपीट में बदल गया दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की बात कही जाने लगी जिसकी सूचना पर मलारनाचौड चौकी प्रभारी रमेश चंद मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं लड़ाई झगड़ा कर रहे अक्षय, राहुल, विनोद, नरेंद्र, बनवारी, मुरारीलाल व
सुरेंद्र को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।


यह भी पढ़ें :  पर्यावरण जीवन का आधार - एडीजे सानिया हाशमी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now