भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा 7 गिरफ्तार
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना अंतर्गत गांव बाढशाहपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया इस मामले को लेकर मलारना डूंगर पुलिस ने7 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मलारना डूंगर थाना अंतर्गत बाढ़ शाहपुर गांव में दो पक्षों के बीच खेत की मेड़ पर एक पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया यह विवाद आपसी मारपीट में बदल गया दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की बात कही जाने लगी जिसकी सूचना पर मलारनाचौड चौकी प्रभारी रमेश चंद मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं लड़ाई झगड़ा कर रहे अक्षय, राहुल, विनोद, नरेंद्र, बनवारी, मुरारीलाल व
सुरेंद्र को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।