बीपीएल फेज़-4 में फाइटर क्लब बड़ोदिया विजेता

Support us By Sharing

बीपीएल फेज़-4 में फाइटर क्लब बड़ोदिया विजेता

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: रा उ मा वि बडोदिया खेल मैदान में आयोजित बडोदिया प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में हरेंद्र जोशी के नेतृत्व में फाइटर क्लब बड़ोदिया ने तौसीफ खान के नेतृत्व की आईडल क्लब बड़ोदिया को 6 विकिट से पराजित कर बीपीएल फेज़-4 के खिताब पर कब्ज़ा किया। इस मुकाबले में मेन ऑफ मैच फाइटर क्लब बड़ोदिया के अनिल भोई, गेम चेंजर कप्तान हरेंद्र जोशी एवं सुपर स्ट्राइकर चंदन शर्मा रहे। प्रतियोगिता में फेयर प्ले अवार्ड थंडर स्ट्राइकर के कप्तान मनोज कलाल की टीम को प्रदान किया गया। नव दिन से चल रही इस भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्व समाज के खिलाड़ियों ने सामाजिक समरसता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। बीपीएल फेज़-4 में भावेश सोलंकी मेन ऑफ टूर्नामेंट रहे साथ ही चंदन शर्मा बेस्ट बेट्समेन और कुलदीप बुनकर बेस्ट बोलर रहे। मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बडोदिया ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश डोडियार के मुख्य आतिथ्य, अर्जुनसिंह पटेल की अध्यक्षता एवं 18 स्पॉन्सर, भामाशाह तथा क्रिकेट प्रेमियों के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समापन कार्यक्रम में आयोजन कमेटी अध्यक्ष पवन जोशी ने स्वागत उद्बोधन एवं प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 9 दिनों तक खेली गई क्रिकेट प्रतियोगिता में ऑक्शन द्वारा चुनी गई 6 टीम में 96 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के दौरान पवन जोशी, विजेश यादव, मनोज कलाल, तौसीफ खान, आशीष कलाल, वसीम खान, कल्पेश जैन, विष्णु बुनकर, हार्दिक रावल, अशफाक मोहम्मद, चंदन शर्मा, अनिल वाल्मीकि, सुंदर पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेश शुक्ला, दीपेश जैन, हितेश जोशी, दीपक दास, पुष्पराज तम्बोली, कुणाल सोलंकी सहित कमेटी मेम्बर्स व क्रिकेटरों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन कमेटी सचिव राजेश शुक्ला व भूपेश शर्मा ने सयुक्त रूप से किया एवं आभार प्रदर्शन कमेटी संरक्षक हरेंद्र जोशी ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing