चुनाव में अपने प्रत्याशी के जीत के दावों की चर्चा के दौरान मारपीट


चुनाव में अपने प्रत्याशी के जीत के दावों की चर्चा के दौरान मारपीट, शान्ति भंग में 7 व्यक्ति गिरफ्तार

सवाई माधोपुर 29 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर मानटाउन थाना पुलिस ने चुनावी चर्चा के दौरान अपने अपने समर्थित प्रत्याशियों के दावों की चर्चा करने के दौरान मारपीट करने पर 7 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मानटाउन थानाधिकारी उ.नि. महेन्द्र शर्मा ने बताया कि 28 नवम्बर को बरवाड़ा रोड़ पर फायरिंग की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि फायरिग जैसी घटना नहीं हुई है। चुनावी परिणामो में अपने अपने पक्ष के जीतने के दावे को लेकर आपस में विवाद हुआ था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरवाडा रोड अम्बेडकर कांलोनी में यह लोग पार्टी कर रहे थे। पार्टी के बाद चुनाव में कोन जीतेगा कौन हारेगा इस पर विवाद हो गया। गाली गलौच करने लग गये व एक दुसरे के मारपीट भी करने लगे। आमजन ने पुलिस को सूचना दी कि खैरदा में बरवाड़ा रोड़ पर फायरिंग की घटना हो गई। इस पर शांति भंग करने के आरोप में मानसिंह पुत्र बाबूलाल मीना उम्र 30 साल निवासी बिलोपा, रूकमकेश पुत्र हनुमान मीना उम्र 30 साल निवासी बसो थाना मलारना डूगंर, विनोद राव पुत्र रामसहाय राणा उम्र 25 साल निवासी कोडाई थाना बोली, विकाश पुत्र गिर्राज बैरवा उम्र 24 साल निवासी जीवद थाना बाटोदा, प्रेमराज पुत्र बुधालाल मीना निवासी विलोना थाना मण्डावरी जिला दौसा, पृथ्वीराज पुत्र रामधन बैरवा उम्र 22 साल निवासी जीवद थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी तथा रवि पुत्र कैलाश चन्द मीना उम्र 25 साल निवासी विलोना थाना मण्डावरी जिला दौसा को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।
उन्होने बताया कि आदर्ष आचार संहिता की पालना व अवैध कार्यो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। आमजन से अपील है कि आदर्ष आचार संहिता की पालना करे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now