मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों के साथ की गई मारपीट तीन घायल एक को किया भरतपुर रैफर
डीग सदर थाना क्षेत्र के गांव अऊ के पास मनरेगा मैं कार्य कर रहे मजदूरों के साथ कुछ उमरा गांव के लोगों ने मारपीट की पीट के दौरान 3 लोगों को चोटे आई हैं l जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है l घायल वीरेंद्र नगला फौजदार
48साल, घायल नाहर सिंह 52 साल , घायल जोगिंदर 35 साल को जिला अस्पताल रेफर किया है l अऊ गांव के सरपंच इंद्रपाल सिंह ने बताया कि हमारे गांव की लोग मनरेगा में कार्य कर रहे थे तो अचानक गांव उमरा के कुछ लोग अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए और मनरेगा में कार्य कर रहे लोगों पर बरसाना शुरू कर दिया l जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं तीनों का इलाज डीग अस्पताल में जारी है l हमने सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी हैं सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रही है l वहीं सरपंच चंद्रपाल ने बताया जिन लोगों ने मारपीट की थी वह नरेगा के कर्मचारियों से मिस टोल को छुड़ाकर ले गए हैं l पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है कि मामला क्या है किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है अभी तक झगड़े के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है|
अमरदीप सैन