फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने राजा भ‌इया से की मुलाकात

Support us By Sharing

भेंट स्वरूप प्रदान की बाबा विश्वनाथ की विभूति

लखनऊ। प्रख्यात फिल्म अभिनेता रजनीकांत इन दिनों उत्तर प्रदेश में हैं।रजनीकांत कई राजनेताओं से मुलाकात करने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन भी कर रहे हैं।रजनीकांत ने सोमवार को लखनऊ में रामायण आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भ‌इया से मुलाकात की।राजा भ‌इया ने रजनीकांत को बाबा विश्वनाथ की विभूति सहित कई चीजें भेंट की।राजा भ‌इया ने रजनीकांत से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि वह रामायण में थलाइवा का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं,लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं। उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया।

राजा भ‌इया ने अपने दूसरे ट्विटर पोस्ट में रजनीकांत के साथ की तस्वीर शेयर की।तस्वीर में रजनीकांत और राजा भ‌इया साथ में कैमरा के लिए पोज़ देते दिख रहे हैं।रजनीकांत ने राजा भ‌इया के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और एक हल्की सी मुस्कान उनके चेहरे पर दिखाई दे रही है। राजा भ‌इया ने अपनी पोस्ट में बताया है कि वो रजनीकांत की हालिया रिलीज़ फिल्म जेलर देखेंगे।
बता दें कि फिल्म जेलर की रिलीज़ के बाद से रजनीकांत अलग अलग शहरों के दौरे पर हैं। रजनीकांत पहले झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की।इसके बाद उत्तर प्रदेश पहुंचे और शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।इस दौरान रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छुए।इसके अगले दिन रविवार को रजनीकांत ने पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात की।रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज़ हुई है और घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ पूरी दुनिया में दमदार कमाई कर रही है।फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *