बाघ दिवस पर बच्चों को दिखाई फिल्म स्क्रीन
सवाई माधोपुर 29 जुलाई। सॅचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वधान में चल रहे किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर रणथम्भौर परिक्षेत्र के ग्रामीण विद्यालयों छात्र छात्राओं को पर्दे पर फिल्म स्क्रीन दिखाकर वन और वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया।
किड्स फॉर टाइगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि बाघ दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता वृक्षारोपण और फिल्म स्क्रीन आदि कार्यक्रम आयोजित कर वन्य जीव संरक्षण का संदेश देते हुए वन और वन्य जीवो को बचाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया और गुलमोहर, शीशम, करंज, कचनार, आदि के पौधे लगाकर सार संभाल की जिम्मेदारी छात्र छात्राओं को दी गई। इस दौरान कालूराम मीणा, सीमा मीणा, कनीराम गुर्जर, जय सिंह आदि मौजूद रहे।