मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी को


सवाई माधोपुर,4 जनवरी।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी मंगलवार को किया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक 7 जनवरी को सांय 4.00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होंगी। बैठक के दौरान निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार प्रकाशित की जाने वाली मतदाता सूची की एक हार्ड कॉपी एवं एक सोफ्टकॉपी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी।
जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन निर्धारित तिथि को करना सुनिश्चित करेंगे।


यह भी पढ़ें :  अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now