वित्तीय सलाहकार ने किया जन सम्पर्क कार्यालय का निरीक्षण

Support us By Sharing

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का प्रचार प्रसार करें – डॉ. सिंह

भरतपुर, 09 जुलाई। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मेें वित्तीय सलाहकार एवं कार्यकारी निदेशक राजस्थान संवाद डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं वित्तीय पत्रावलियों के संधारण का अवलोकन किया।
डॉ. सिंह ने कहा कि जन सम्पर्क विभाग सरकार की मंशा के अनुरूप जन जन तक सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों को पहुॅचाने का कार्य करता है इसके लिये कार्यालय के सभी कार्मिक टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर पत्रावलियों के संधारण का जायजा लिया तथा अनुभागवार प्रतिमाह निस्तारित की जा रही पत्रावलियां को जांच कर पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक राजकाज पोर्टल के माध्यम से ही पत्रावलियों को निस्तारित करें तथा पुरानी फाईलों को अनुभागवार पोर्टल पर अपलोड करें।
उन्होंने राजस्थान संवाद में प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से नियुक्त कार्मिकों के वेतन, राजस्थान संवाद से क्रय की जा रही सामग्री, बजट की उपलब्धता एवं पत्रकार मेडिकल डायरी के संबंध में भुगतान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने समाचार अनुभाग, पत्रकार कल्याण, क्षेत्रप्रचार, लेखा शाखा में प्रतिदिन कार्य निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी ली तथा समय पर समाचार जारी करने के साथ विशेष लेख भी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुस्तकालय एवं संदर्भ कक्ष का निरीक्षण कर दुर्लभ पुस्तकों को सुरक्षित रखने एवं वाचनालय में आने वाले विद्यार्थियों को सुजस एवं राज्य सरकार की अन्य प्रकाशित सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी राहुल आसीवाल ने कार्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!