सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर पीड़ितों के लिए जुटाई आर्थिक सहायता


सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर पीड़ितों के लिए जुटाई आर्थिक सहायता

लालसोट 5 जनवरी। राहुवास तहसील क्षेत्र के रालावास निवासी मोतीलाल मीणा पुत्र नन्दलाल मीणा पिछले दिनों 3 दिसम्बर को डूंगरपुर बस स्टैंड पर सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था। सिर में गंभीर चोट आने से बच नहीं पाया और इलाज के दौरान 11 दिसम्बर को मोतीलाल मीणा की मौत हो गई।
ग्रामीण शिक्षा एवं विकास सेवा समिति के सदस्य हरकेश मीणा दिल्ली मेट्रो जेईएन ने बताया कि मृतक मोतीलाल अपने पिता की एकलौती संतान थी और सात बहिनों और दो बेटियां सहित अपने बीमार पिता एक ही सहारा था। मृतक की मां लम्बी बिमारी के चलते कुछ सालों पहले गुजर गई थी। सात बहिनों दो बेटियों सहित पत्नी एक बेटा और पिता को ढांढस बंधवाने के वास्ते गरीब परिवार का सहारा बनने की ग्रामीणों ने ठान ली और करीब 20 दिनों तक सोशल मीडिया पर विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित सरकारी सेवाओं में कार्यरत लोगों ने आगे बढ़ कर मिशन मोतीलाल रालावास से जुड़कर करीबन 13 लाख 48 रूपये की आर्थिक सहायता जुटाई गई। जिसमें दोनों बेटियों के नाम से बैंक एफडी और पत्नी के नाम बैंक एफडी करवाईं गई और शेष राशि मृतका की अविवाहित बहिन की शादी के लिए बैंक अकाउंट में जमा करवाई गई है। मिशन में सबसे अधिक जनसहयोग राशि 1 लाख 51 हजार अशोक कुमार मीना (साइंटिस्ट ऑफिसर) रावतभाटा ने प्रदान की। मिशन में सक्रिय भूमिका ग्रामीण शिक्षा एवं विकास समिति रालावास, सर्व समाज नवयुवक टीम, मां वैष्णो मां नवर्दा सेवा सीमित, सर्व समाज जन-सेवा टीम, अपना परिवार, ब्राइट यूथ टीम लालसोट सहित मिशन में संदीप पबड़ी नरसी मीना रेलवे जगसहोली सुखदेवा मास्टर मिठ्ठन खोड़ा सीताराम थूमड़ी कुलदीप झाझरवाड़ सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओ ने अहम भूमिका निभाई। मिशन समापन समारोह में रालावास सरपंच प्रतिनिधि ब्रदी लाल मीणा पूर्व वार्ड पंच कालुराम मीणा भगवान सहाय मीणा महेश रेलवे कैलाश विद्युत विभाग हरकेश अध्यापक कालुराम भगत भगवान सहाय स्टेशन मास्टर रामकेश अध्यापक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now