सौमला के राजकीय स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
सूरौठ। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सौमला में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडौन ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा थे। प्रधानाचार्य अनिल कुमार गर्ग एवं अध्यापक राजेंद्र विजय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गांव सौमला निवासी वृंदावन रौत्रवाल ने अपनी पुत्री सोनम का राजकीय शिक्षक पद पर चयन होने पर विद्यालय विकास के लिए 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर स्कूल की व्याख्याता डॉ अनीता मीणा ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल देने की घोषणा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में अध्यापक राधेश्याम पचौरी, मिथिलेश गुप्ता, इंद्रा गुप्ता, संगीता चौहान आदि ने विशेष सहयोग किया। इस मौके पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मीणा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास संभव है।
पेंशनर मंच की बैठक कल
सूरौठ। राजस्थान पेंशनर्स मंच तहसील हिंडौन के समस्त सदस्यों की बैठक 3 फरवरी को हिंडौन अग्रसेन कॉलेज के पास स्थित वृद्ध आश्रम में आयोजित होगी। तहसील अध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होगी जिसमें पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा एवं पेंशनर्स के हितों के संबंध में राज्य सरकार से मांग की जाएगी।