सवाई माधोपुर 28 फरवरी। भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी थीम पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर में जिला अग्रणी कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सहायक अग्रणी प्रबन्धक रानू चांदना ने बताया कि अस्पताल में प्रशिक्षु महिलाओ एवं स्टाफ को आरबीआई वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अन्तर्गत बैंक सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान गैर जरूरी खर्चों में कटौती कैसे करे, सैलरी आने पर सबसे पहले बचत करें, निवेश करना, महीने के बजट बनाकर बचत करना आदि पर चर्चा कर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही अपनी प्राथमिकता सही तरह से निर्धारित करें और वित्तीय अनुशासन का पालन करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता आज विकासशील अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वित्तीय साक्षरता व्यक्तिगत प्रबंध के जटिल परिदृश्य को समझने और निवेश के लिए सही विकल्प चुनने में मददगार होती है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।