उप जिला कलेक्टर की जांच के आधार पर एडवोकेट राजा भईया ने कराई है एफआईआर
गंगापुर सिटी। कहते है मछली कितनी भी बड़ी क्यों ना हो अगर शिकारी सूझ बुझ वाला हो तो उसे एक ना एक दिन अपने जाल में फंसा ही लेता है ऐसा ही एक वाक्या चरित्रार्थ करते हुऐ भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध और जनहित में जंग लड़ते हुए गंगापुर सिटी जिले में एक और सनसनी खेज खुलासा हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने किया है उप जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी द्वारा पूर्व में एक शिकायत के ग्यारा बिंदुओं पर कि गई जांच के आधार पर यहां की नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त के पदों पर नियुक्त रहे पूर्व आयुक्त पंकज मीणा, दीपक चौहान एवं कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीना तथा इनके अन्य सम्बंधित साथियों के विरुद्ध थाना कोतवाली गंगापुर सिटी में भादस. की धारा 420,406,467,468,471,120-B के तहत एफआईआर संख्या 360/2024 दर्ज कराई है। राजा भईया ने आज पत्रकारों को दर्ज एफआईआर की प्रतियां देते हुऐ बताया कि फरबरी 2023 में तत्कालीन उप जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना ने एक शिकायत के ग्यारा भिन्न भिन्न बिंदुओं पर उपरोक्त लोंगों के विरुद्ध सतर्कता जांच की थी और एक विस्तृत रिपोर्ट स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार के सहायक निदेशक सतर्कता को भेजते हुए उपरोक्त चारों आरोपियों सहित इनके कुछ अन्य साथीयों व रिश्तेदारों को अलग अलग प्रकरणों और इनके द्वारा मिली भगत कर किए गए गैर कानूनी व गैर जिम्मेदाराना कार्यों,स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिऐ सरकारी दस्तावेजों में फेर बदल करने, करोड़ों रुपयों की सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण कर उन पर कब्जा करने भवन बनाने, ग़लत रिपोर्ट देने, झूठा शपथ पत्र देने अपने पदों का दुरूपयोग करने, नगर परिषद द्वारा जारी कई पट्टो में अवैध रूप से फेर बदल करने,राजकोष को लाखों रुपयों की हानी पहुंचाने, अवैध गतिविधियां करने, नियम विरुद्ध कार्य करने आदि के लिए दोषी ठहराया था, सूचना अधिकार अधिनियम के माध्यम से इस जांच रिपोर्ट की सत्यप्रति लेने के बाद एडवोकेट राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने एक लिखित शिकायत गंगापुर सिटी के वर्तमान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी थाना कोतवाली गंगापुर सिटी के नाम दी थी जिस पर 21/12/2024 को उपरोक्त धाराओं के तहत इनके विरुद्ध थाना कोतवाली गंगापुर सिटी में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच थाने के उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को सौंपी गई है थाना प्रभारी सीआई जितेंद्र सिंह ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुऐ बताया कि मामला अति गम्भीर प्रवृति का है प्रथम दृष्टया शिकायत के आधार पर आरोपियों द्वारा संज्ञेय अपराध कारीत किए जाने की पुष्टि होती हैं बाकी मामले में निष्पक्ष अनुसंधान किया जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कितने भी बड़े पद पर आसीन क्यों ना हो,अनुसंधान में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर इस प्रकरण में अन्य बनती हुई और धाराएं भी जोड़ी जाएंगी तथा अन्य आरोपियों के नाम भी उनके द्वारा किए गए कृत्यों के अनुसार जोड़े जाएंगे हैं।
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.