पुलिस प्रशासन मौके पर, आग की सूचना निकली मॉकड्रिल
भीलवाडा। शहर के शॉपिंग सेंटर डी-मार्ट में भीषण आग लगने और 50 लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर तुरंत पुलिस, प्रशासन, नगर परिषद, यूआईटी और नागरिक सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची। वहां जाकर पता चला कि आग लगने का मॉक ड्रिल किया जा रहा है तब सभी ने राहत की सांस ली। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सुखाडिया सर्कल के पास डी मार्ट में आग लगने और 50 लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना मिली । सूचना के बाद कंट्रोल रूम ने संबंधित सभी अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी। तुरंत मौके पर विभिन्न डिपार्टमेंट के अधिकारी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड पहुंच गए। वहां जाकर पता चला कि डी मार्ट में कोई आग नहीं लगी है। आग के हालात से निपटने का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इस पर पुलिस प्रशासन ने राहत महसूस की। आग लगने की सूचना पर सबसे पहले सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे तो सबसे अंत में 108 एम्बुलेंस पहुंची। मॉक ड्रिल के दौरान जिला कलेक्टर नामित मेहता, एसपी राजन दुष्यंत, एडीएम, एसडीएम, यूआईटी और नगर परिषद के अधिकारी सहित सभापति राकेश पाठक मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने डी मार्ट में जाकर इसके सिक्योरिटी सिस्टम की जांच की साथ ही फायर सेफ्टी सिस्टम को भी चेक किया। डी मार्ट प्रबंधन ने उन्हें बताया कि प्रत्येक माह की 25 तारीख को डी मार्ट की ओर से फायर और सेफ्टी उपकरणों की जांच की जाती है। जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया उनके द्वारा किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों और एंबुलेंस में मौजूद दवाई व अन्य उपकरणों के बारे में भी जानकारी ली। मॉक ड्रिल के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया-आज डी मार्ट में आग लगने का मॉकड्रिल किया गया था। यहां पर सभी चीज व्यवस्थित मिलीं। तय समय पर अधिकारी, फायर ब्रिगेड, पुलिस पहुंच गई सभी के पास में रिस्पॉन्स टाइम कम था लेकिन फिर भी सभी लोग समय पर पहुंचे। मॉकड्रिल का मकसद था कि सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच करना। यदि आपातकालीन स्थिति में कोई आग लग जाए तो किस तरीके से रिस्पॉन्स मिलता है। यहां सभी का रिस्पॉन्स टाइम प्रॉपर था। व्यवस्था सारी अच्छी पाई गई। आगे भी समय-समय पर इसी तरह की मॉकड्रिल का आयोजन कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आज की मॉकड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा और फायर सेफ्टी को जांचना था। सभी अधिकारी कर्मचारी और पुलिस समय पर पहुंच गए। डी मार्ट में भी जो सेफ्टी अरेंजमेंट किए गए हैं और जो फायर सेफ्टी अरेंजमेंट किए गए हैं वो सही है। मॉकड्रिल पूरी तरीके से संतोष जनक रही।