अज्ञात कारणों के चलते लगी आग ग्रामीण में मची अफरा-तफरी


ग्रामीणों के ईंधन व पेड़ों में लगी आग ग्रामीणों ने खुद ही पाया आग पर काबू

नदबई| क्षेत्र के गांव रायसीस में अज्ञात कारणों के चलते ईंधन और बिटौरा में आग लग गई। आग ने आसपास के पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

फायरमैन शुभम और ऐश्वर्य ने बताया गांव रायसीस निवासी राकेश पुत्र अतरसिंह ने अपने घर के पास ईंधन, बिटौरा रखे हुए थे। जहां अज्ञात कारणों के चलते ईंधन, बिटौरा में अचानक आग लग गई। आग लगता देख पीड़ित राकेश आग बुझाने को दौड़ पड़ा। आसपास के ग्रामीण भी पीड़ित को आग बुझाता देख मौके पर पहुंच गए। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने आसपास के पेड़ों को भी चपेट में। ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर तुरंत नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।


यह भी पढ़ें :  65 लाख रुपए की छात्रवृत्ति गबन का मुख्य आरोपी ₹5हजार का इनामी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now