गांव नौनेरा में पशु चारे व बिटोरो में लगी आग
कामां। कामां के गांव नौनेरा में शक्ति के तालाब के निकट सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते पशुचारे की बुर्जी व बिटोरो में आग लग गई। आग लगने से ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर भारी मशक्कत के बाद करीब दो घन्टे में काबू पाया जा सका। आग से हजारों रूप्ए का नुकसान हो गया।
नौनेरा के सरपंच प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह चैधरी ने बताया कि नौनेरा के शक्ति के तालाब के निकट गांव के ही ग्रामीण अतर सिंह,रूपी जाट, राजेन्द्र,भौगा की पशु चारे की बुर्जी,बिटोरा आदि में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। ग्रामीणों को सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना कामां दमकल को दी गई। जिसके बाद दमकल करीब पौने घन्टे की देरी से पहुंची। जहां ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। जहां दमकल के द्वारा भारी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।