शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश मकान में लगी आग


शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश मकान में लगी आग

नदबई, 13 जुलाई। क्षेत्र के गांव खेडीदेवीसिंह में अचानक आग लगने से एक छप्परपोश मकान में रखा घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गया। इससे पहले अचानक आग लगता देख ग्रामीणों ने निजी डीपबोर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर नगर पालिका मुख्यालय से दमकल गाडी मौके पर पहुंची। लेकिन, इससे पहले ही छप्परपोश मकान में रखा घरेलू सामान सहित खाद्यान व दस्तावेज जलकर बर्बाद हो गए।
ग्रामीणों की मानें तो खेडीदेवीसिंह निवासी महेश कुमार अपने परिजनों के साथ छप्परपोश मकान में बैठा हुआ। इसी दौरान अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। अचानक आग लगता देख समीपवर्ती लोगों ने मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल गाडी की सहायता से आग पर काबू पाया गया।


यह भी पढ़ें :  Gangngapur City : Wanted accused arrested; गौकशी प्रकरण में वांछित अभियुक गिरफ्तार; 8 दिसंबर 2022 को दौलतपुर रोड का है, मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now