फायर कर्मचारियों का होगा बीमा व मिलेगी अग्निरोधक वर्दी-धीरज पांडे


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर बलदियाखान में भूमि संरक्षण वन प्रभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा गोष्ठी एवं फायर ड्रील का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी हेम चन्द्र गहतोड़ी ने की। जबकि मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ मंडल धीरज कुमार पांडे वन संरक्षक, दक्षिणीवर्त कुमाऊँ टी आर बिजुलाल समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारियों का स्वागत किया गया।
गोष्ठी में कर्मचारियों की तमाम समस्याओं का हल करने की बात कही गई। इस मौके पर धीरज पांडे ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा आना वाला समय बहुत खतरनाक है क्योंकि मौसम में बहुत प्रवर्तन हो रहा है। उन्होंने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये आग से वनों को बचाना हर किसी का दायित्व बनता है।जोखिम भरा काम होता है जो भी कर्मचारी इसके अधीन काम कर रहा है तो उस अधिकारी की जिम्मेवारी बनती है। उसकी सुरक्षा का ध्यान रखें।। बहुत मेहनत का काम होता है। श्री पांडे ने कहा फायर वाचरों का वीमा एवं अग्निरोधक वर्दी उपलब्ध कराई जाएगी।
तमाम वन कर्मियों ने अपनी अपनी राय रखी।इस अवसर पर फायर ड्रील का आयोजन किया गया। इस मौके पर तमाम अधिकारी व कर्मचारियों मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर मन को शांति मिलती है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now