चिंडरूआ गवाँ के खेत में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग


दमकल और ग्रामीणों की सूझबूझ से बची गेहूं की फसल

नदबई|उप खण्ड के चिडरूआ गांव में शुक्रवार को एक खेत में लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने से आसपास काम कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कराई ताकि आग और विकराल रूप न ले सके। घटना की सूचना मिलने पर नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार ट्रांसफार्मर में आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट हो सकता है।


यह भी पढ़ें :  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now