छौकरवाड़ा कला में अग्निकांड, लाखों का नुकसान,भैंस व पाड़ा झुलसा

Support us By Sharing

हलैना |गांव छौकरवाड़ा कला में एक जने के छप्पर पोश मकान में बिजली के तारों से आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का घरेलू सामान, अनाज व नगदी जलकर स्वाहा हो गया और आग की चपेट में आकर दुधारू भैंस,पाड़ा झुलस गए और पीड़ित परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने दो घंटे में आग पर को पाया। सूचना पर भुसावर से दमकल आई और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड की सूचना पर प्रशासन एव पुलिस भी मौके पर आई और जिन्होंने नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया। पूर्व जिला प्रमुख द्वारिका प्रसाद गोयल ने पीड़ित परिवार की मदद को समृद्ध भारत अभियान निदेशक सीताराम गुप्ता से बोला, निदेशक गुप्ता ने पीड़ित की मदद वास्ते टीम को भेजो और मदद का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छौकरवाड़ा कला निवासी बालवीर जोगी पुत्र सियाराम जोगी के छप्पर पोश घर में बिजली के तारों की चिंगारी से आग लग गई।आगजनी से अनाज भूसा,कपड़े ,बिस्तर, नगदी आदि घरेलू सामान और मोटरसाइकिल जलकर स्वाहा हो गई और आग से एक दुधारू भैंस व उसका एक पाड़ा भी बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर स्थानीय प्रशासन एव पुलिस मौके पर आया। जिस ने आग पर काबू पानी को भुसावर से दमकल बुलवाई । दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर को पाया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!