नदबई। नदबई-लुहासा सडक मार्ग पर बाईपास चौराहे के समीप दुकान में कार्य करने दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने निजी डीपबोर से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले दुकान में रखे करीब 50 हजार के कपडे पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए। विभागीय सूत्रों की मानें तो बागपत निवासी राशिद, किराए की दुकान में पुराने कपडो से तकिया बनाने का कार्य करता। सोमवार दोपहर मशीन पर कार्य करने दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते कपडो में आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले कपडे व मशीन जलकर बर्बाद हो गई। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।