सलेण्डर में रेगूलेटर बदलने दौरान लगी आग, घरेलू सामान जलकर बर्बाद
नदबई क्षेत्र के गांव पिपरऊ स्थित एक मकान में रखे घरेलू गैस सिलेण्डऱ में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगता देख, परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल गाडी मौके पर पहुंची। लेकिन, इससे पहले आग पर काबू कर लिया। परिजनों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया। लेकिन, आग लगने से रसोई में रखा घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गया। सूत्रों की मानें तो पिपरऊ निवासी थानसिंह पुत्र रूपसिंह, अपने घरेलू गैस सिलेण्डऱ में रेगूलेटर बदल रहा। इसी दौरान गैस लीक होने से सलेण्डऱ में आग लग गई। इसी प्रकार गांव मई में शॉर्ट सर्किट होने से खेत में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले करीब तीन बीघा जमीन की गेहूं फसल जलकर बर्बाद हो गई। सूत्रों के अनुसार पुष्कर सिंह पुत्र शिविया व विजय सिंह पुत्र मंगल के खेत में रखी फसल जलकर बर्बाद हुई। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।