शॉर्ट सर्किट होने पर चलती पिकअप गाडी में लगी आग


चालक सहित एक अन्य युवक ने चलती गाडी से कूदकर बचाई अपनी जान

नदबई, २८ अप्रेल। क्षेत्र के गांव रौनीजा के समीप शनिवार देर रात चलती पिकअप गाडी में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। आग की लपटें देख गाडी चालक सहित एक अन्य युवक ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल गाडी की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन, इससे पहले पिकअप गाडी जलकर बर्बाद हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बीनारायण गेट भरतपुर निवासी चालक रविन्द्र सिंह अपने साथी भजनसिंह के साथ पिकअप गाडी से नगर में सामान उतार कर भरतपुर लौट रहा। इसी दौरान गांव रौनीजा के समीप अचानक चलती गाडी में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। आग लगता देख चालक सहित अन्य युवक ने चलती गाडी से कूदकर जान बचाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, कोई फायदा नही हुआ। बाद में दमकल गाडी की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन, इससे पहले पिकअप गाडी जलकर बर्बाद हो गई। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।

 


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा ज़िले में प्री डी एल एड परीक्षा 2024 सफलता पूर्वक संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now