नदबई में जोधपुर में स्थान भंडार की दुकान में लगी आग


आग से मिष्ठान भंडार व्यापारी का हुआ लाखों रुपए का नुकसान

शॉर्ट सर्किट की वजह से बताया जा रहा है आग लगने का कारण

नदबई कस्बे में आगजनी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात शहर के व्यस्त कुम्हेर तिराहे पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार में बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि, देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात करीब 12:00 से 12:30 बजे के बीच कुम्हेर रोड पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से अचानक आग की लपटें और धुआं उठने लगा। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं। आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान मालिक जोधपुर निवासी शैतान सिंह को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कुछ लोग बाल्टियों में पानी और अन्य साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग की लपटें बेकाबू होती चली गईं।

घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी को मौके पर लेकर पहुंची। दमकल कर्मी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि, आग इतनी भयावह थी कि दुकान से विकराल लपटें निकल रही थी। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

यह भी पढ़ें :  छात्राओं ने लिया आत्मारक्षा का प्रशिक्षण

दुकान मालिक भंवर शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आग के कारण डीप फ्रिज, काउंटर, एलईडी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरा, ओवन, नमकीन, मिठाई और अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह बीते 8-10 दिन पहले नगर तिराए पर स्थित एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी उसका भी सभी सामान जलकर राख हो गया था। वहीं कुम्हेर रोड स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार के मालिक शैतान सिंह ने बताया कि मिष्ठान भंडार की दुकान उनका मुख्य व्यवसाय था और इस घटना ने उन्हें आर्थिक रूप से गहरा नुकसान हुआ है।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now