शॉर्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी आग, करीब 15 लाख का सामान जलकर हुआ बर्बाद


रेस्टोरेंट में रखे छह डी फ्रीजर, कूलर, ओवन व अन्य उपकरण सहित खाद्य सामग्री हुई स्वाहा

नदबई नगर तिराहा स्थित रेस्टोरेंट एण्ड़ फास्ट फूड़ दुकान में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई। तड़के करीब चार बजे घूमने जा रहे लोगों ने बंद दुकान से धुआं निकलता देख, दुकानदार को सूचना दी। पीडित दुकानदार ने मौके पर पहुंच, दुकान खोलते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले दुकान में रखे डीफ्रीज, कूलर व अन्य उपकरण सहित खाद्य सामग्री जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गई। पीडित दुकानदार का आरोप है कि, आग से करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

विभागीय सूत्रों की मानें तो कस्बा निवासी सूरज सोनी पुत्र नरेश सोनी, देर रात करीब 10 बजे रेस्टोरेंट बंद कर अपने घर गया। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने से बंद दुकान में आग लग गई। शनिवार तड़के करीब चार बजे घूमने जा रहे लोगों ने बंद दुकान से धुआं निकलता देख, दुकानदार को सूचना दी। बाद में पीडित ने दुकान खोलते हुए समीपवर्ती लोगों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर नगर पालिका दमकल गाडी भी मौके पर पहुंची। लेकिन, इससे पहले रेस्टोरेंट में रखे 6 डी फ्रीजर, काउण्टर, विद्युत उपकरण सहित दुकान में रखा फास्ट फूड सामान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।

यह भी पढ़ें :  सनराईजर्स को हराकर सज्जनगढ़ सुपर स्टार लगातार तीसरी बार बना क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now