बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के चलते खेत में लगी आग


नदबई के गांव मई में तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख; दमकल व ग्रामीणों ने मिलकर पाया आग पर काबू

नदबई। तहसील के गांव मई में बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते 3 बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसानों की महीनों की मेहनत पल भर में स्वाहा हो गई। दमकल विभाग और ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शॉर्ट सर्किट से भड़की आग

दमकल कर्मी कमल चौधरी ने बताया कि, गांव मई निवासी पुष्कर सिंह पुत्र शिविया और विजय सिंह पुत्र मंगल के खेत में गेहूं की फसल पर अचानक आफत टूट पड़ी। खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारियों ने नीचे रखी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में ही खेत धू-धू कर जलने लगे।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया प्रयास

आग की लपटें उठती देख आसपास के किसानों और ग्रामीणों ने तुरंत मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। किसानों की लाख कोशिशों के बावजूद आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका, जिसके चलते उन्हें दमकल विभाग को सूचना देनी पड़ी।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा क्षेत्र में बसे गाँव मजरे ढाणिया राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो- विधायक बैरवा

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना मिलते ही नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी शुभम और उनकी टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 3 बीघा की फसल पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल कर्मी शुभम ने बताया कि यदि दमकल समय पर न पहुंचती तो आग और विकराल रूप ले सकती थी, जिससे आसपास के खेत भी जलकर नष्ट हो जाते।

किसानों को भारी नुकसान

आगजनी में गांव मई के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। पुष्कर सिंह और विजय सिंह की तीन बीघा फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई, जिससे उनकी आजीविका पर गंभीर संकट आ गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now