महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला प्रयागराज के मीटिंग हाल में फायर सेफ्टी एंड फायर प्रीवेंशन के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें महाकुम्भ मेला ड्यूटी हेतु आए हुए सभी NFSC के जवानों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुम्भ प्रमोद शर्मा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ राजीव पांडे द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। नेशनल फायर सर्विस नागपुर के बीई फायर के फाइनल ईयर के 35 स्टूडेंट्स भी नागपुर से महाकुम्भ मेला में अपनी सेवा देने आए है। मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर के इस एकमात्र कॉलेज के अंदर देश भर से चुन कर भारत एवं विदेशो में अग्निशमन एवं आपदा की रोकथाम के लिए भिन्न-भिन्न कंपनियों एवं सरकारी संस्थानों हेतु फायर ऑफिसर्स तैयार किए जाते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।