नवरात्र पर मगरी माता मंदिर कुशलगढ़ में महाआरती के पश्चात आतिशबाजी


अंबेमाता मंदिर पर फूलों से श्रृंगार और महाआरती, जली अखंड ज्योत

चैत्र नवरात्र की शुरुआत, जगत जननी की साधना और आराधना, मंदिरों में लगी रही दर्शनार्थियों की भीड़

कुशलगढ़| शक्ति की साधना और आराधना के पर्व चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से हो गई। अब चैत्र नवरात्र में भी शारदीय नवरात्र जैसा उत्साह नजर आने लगा है। शहर के मंदिरों में आस्था के अलग-अलग रंग नजर आए। सुबह से रात्रि तक शहर के मंदिरों में दर्शनार्थियों रहे। मंदिरों में अखंड ज्योत जलाई गई। श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया। आरती की स्वरलहरियां गूंजी और पूरे दिन नगर में भक्ति का उत्साह नजर आया।नवरात्र के उपलक्ष्य में माता मगरी मंदिर में मौके पर हिन्दू संगठनों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने माता रानी की महाआरती की। मंदिर में सुबह से रात्रि तक दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही।महाआरती का लाभ अमित पुत्र कैलाश राव ने लिया। इस दौरान कैलाश राव,मुकेश अग्रवाल,पंकज दोसी,हरेंद्र पाठक,अजय निगम,राघवेश चरपोटा,हेमेंद्र पंड्या,अजय जोशी,निलेश महेता,अशोक जोशी,सुधीर स्वर्णकार, महिला प्रतिनिधि ज्योत्सना पंड्या,अंबिका पाठक,मधुबाला राव,ममता शर्मा पत्रकार ललित गोलेछा,पत्रकार अरुण जोशी और पत्रकार दीपांशु गुप्ता सुनील शर्मा सरस्वती मंच के सदस्य सहित नगर के कई श्रद्धालु मौजूद रहे।कार्यक्रम का आयोजन मातामगरी में हुआ। आतिशबाजी महा आरती के पूर्व घरों में दीपोत्सव का आयोजन किया। नगर के प्राचीन काला गोरा भैरव मंदिर मगरी माता मंदिर,अंबा माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे। यहां रात्रि तक दर्शन का सिलसिला चलता रहा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now