ऑपरेशन सिंदूर के बाद सड़कों पर आतिशबाजी


जय हिंद व भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा बारा चौराहा

प्रयागराज।सेना के संयुक्त अभियान ऑपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान में दुर्दांत आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई से आनंदित ग्रामीणों ने बुधवार को बारा चौराहे पर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। इस मौके पर वायु सेना से सेवानिवृत्त शोभनाथ कुशवाहा को मिठाई खिलाकर सेना के पराक्रम के किस्से सुने गए। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को मारकर भारत की बेटियों एवं बहनों के माथे का सिंदूर मिटाया था, उसी तरह से सेना ने अभियान चलाकर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करके भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। इस मौके पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी, सुमंत तिवारी, शिवओम मिश्रा, आशीष केसरवानी, पवन पाण्डेय, मनोज मिश्रा, शिवाकांत शर्मा बहादुर, योगेंद्र जायसवाल, रंजय कन्नौजिया, राधिका सिंह चौहान, रामजी केसरवानी, शिवकेश शर्मा, रामबाबू गुप्ता, लाला चौहान सहित कई ग्रामीणों ने सेना के पराक्रम पर खुशी जताई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now