जय हिंद व भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा बारा चौराहा
प्रयागराज।सेना के संयुक्त अभियान ऑपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान में दुर्दांत आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई से आनंदित ग्रामीणों ने बुधवार को बारा चौराहे पर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। इस मौके पर वायु सेना से सेवानिवृत्त शोभनाथ कुशवाहा को मिठाई खिलाकर सेना के पराक्रम के किस्से सुने गए। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को मारकर भारत की बेटियों एवं बहनों के माथे का सिंदूर मिटाया था, उसी तरह से सेना ने अभियान चलाकर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करके भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। इस मौके पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी, सुमंत तिवारी, शिवओम मिश्रा, आशीष केसरवानी, पवन पाण्डेय, मनोज मिश्रा, शिवाकांत शर्मा बहादुर, योगेंद्र जायसवाल, रंजय कन्नौजिया, राधिका सिंह चौहान, रामजी केसरवानी, शिवकेश शर्मा, रामबाबू गुप्ता, लाला चौहान सहित कई ग्रामीणों ने सेना के पराक्रम पर खुशी जताई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।