जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में फायरिंग- पथराव, दोनों पक्षों के तीन लोग घायल
बयाना, 8 सितंबर। गढ़ीबाजना थाना इलाके के गांव मांगरैन कलां में गुरुवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग करते हुए पथराव किया गया। झगड़े में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से श्रीभान नाम के एक व्यक्ति को सीने में गोली लगी है। सूचना पर गढ़ीबाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोली लगने से घायल व्यक्ति को जयपुर और बाकी दोनों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। मांगरैन गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों बृजमोहन गुर्जर और श्रीभान गुर्जर के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को सुलझाने के लिए 8 दिन पहले गांव में पंचायत भी हुई थी। पंचायत में ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को चैलेंज कर देख लेने की धमकी भी दी थी। गढ़ी बाजना थाना प्रभारी मुकेश कुमार गुर्जर ने बताया कि घटना में एक पक्ष का बृजमोहन गुर्जर व दूसरे पक्ष के मांगीलाल व श्रीभान गुर्जर घायल हो गए। इनमें श्रीभान को गोली लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद श्रीभान को जयपुर रैफर किया गया है। वहीं बृजमोहन और मांगीलाल को जिला आरबीएम अस्पताल भेजा गया है।