डीग से निकली प्रथम डाक कावड़ यात्रा


डीग दिल्ली दरवाजा डीग से पहली डाक कावड यात्रा गंगाजल लेने के लिये रवाना हुई दूसरी यात्रा नई सडक से रवाना हुई कावड यात्रा मे महिला बच्चे नाचते गाते चल रहे ने कावड यात्रा हरिद्वार29 जुलाई को पवित्र गंगाजल भरकर २ जुलाई को सुबह वापस आएगी गंगा जल मरहेला महादेव मन्दिर पर गंगाजल चढ़ाया जाएगा यात्रा मे विस्नु गोविन्दा दीपक सोनू लक्ष्मन घनश्याम सैनी नवीन लाला राम जानी सतीश राहुल सन्दीप गणेश सैनी समाज के भोले भक्त आदि थे अरविन्द सैनी मोनू सैनी के नेतृत्व मे डाक कावड यात्रा गई.


यह भी पढ़ें :  दस्तक संस्था का आयोजनः भगतसिंह की याद में युवा मैराथन दौड़ का आयोजन, विजेताओं को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now