भीलवाड़ा। पार्वती सेवा संस्थान भीलवाडा की प्रथम प्रबन्धकारिणी बैठक अध्यक्ष कमलेश कुमार सोमानी भगवानपुरा के नेतृत्व में आयोजित की गई। भगवान महेश पूजन के साथ नवीन कार्यकारिणी का परिचय व सम्मान मंत्री राधेश्याम अजमेरा द्वारा करवाया गया। संचालक सदस्य बंशी लाल नुवाल रायपुर ने सभी को तिलक लगाकर परिचय दिया। वर्तमान में प्रकाशन किये जा रहे पत्रिका को लगातार प्रकाशन की अनुमति प्रदान की गई। पत्रिका में मुख्य रूप से एवीबीएम एवं ग्रार्मीण संस्थान मेजा -महासभा घटकों की कार्यशैली की प्रकाशन पुष्टि की गई। द्वितीय सत्र में निःशुल्क सेवा संस्थानों की गत 15 वर्षों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। संपादक रामकुमार जागेटिया ने बताया कि आगामी 15 माह में कम आय वाले जरूरतमंद समाज सदस्यों से सम्पर्क योजना की पुष्टि की गई। जरुरतमन्द विभिन्न ग्यारह घटकों के नामो का मनोनयन कर 1 अक्टूबर से श्रीगणेश का मानस बनाया। मुख्य रूप से आदित्य एवं ग्रामीण संस्थान द्वारा कमजोर से असम्मान जनक व्यवहार की निंदा की गई। क्रेडिट कॉ- ऑपरेटिव द्वारा ऋण की आय से सुरक्षित कोष निर्माण कमजोर को धोखा एवं कमजोर की आत्मा को कमजोर करने के प्रयास की निंदा की गई। बैठक मे लुहारिया, भगवानपुरा, मांडल, मेजा, ब्राह्मणों की सरेरी, रूपाहेली कलां, भीलवाडा, सोडार, निम्बाहेडा, बागोर, रायपुर के 50 सदस्यों ने सहभागिता प्रदान की।