जिला भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक आयोजित

Support us By Sharing

जिला भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक आयोजित

पार्टी की रीति नीति को ध्यान में रख समर्पण भाव से कार्य करे पदाधिकारी – मेवाड़ा

भीलवाड़ा मूलचंद पेसवानी/ भारतीय जनता पार्टी जिला भीलवाड़ा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आयोजित हुई । बैठक को संबोधित करते हुए मेवाड़ा ने सभी पदाधिकारियों में व्यवस्थाओं की दृष्टि से कार्य एवं दायित्व विभाजन करते हुए पार्टी हित में रीति नीति को ध्यान में रख एकजुटता एवं समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया ।

जिला सहमीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने पदाधिकारियों से पार्टी को विधानसभा स्तर से लेकर मंडल, शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए पार्टी के सदस्यता अभियान को भी गति प्रदान करने की बात कही। साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को भी ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनता के बीच पहुंचकर भाजपा की रीति नीति और विजन से रूबरू कराते हुए जनजागृति का कार्य भी करना है । और पार्टी को सातों विधानसभाओं में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए अभी से जुट जाना है ।

बैठक में महामंत्री राजकुमार आंचलिया ने कहा कि पार्टी के प्रति हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है । पार्टी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को हमे सफल बनाना है । जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक ने आगामी दिनों में विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले सामाजिक सम्मेलनों (महिला, प्रभावी मतदाता, ओबीसी, एससी व एसटी) की विस्तृत जानकारी सभी के समक्ष रखी । जिला महामंत्री भगवतीलाल जोशी व जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने भी महत्वपूर्ण विचार रखे ।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुखलाल गुर्जर, मुकेश धाकड़, शंकर जाट, बाबूलाल आचार्य, श्रीमती मंजू चेचाणी, लक्ष्मण सिंह, अविनाश जीनगर, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवती प्रसाद जोशी, वेदप्रकाश खटीक, जिला मंत्री श्रीमती तारा चाष्टा, गोपाल तेली, अमित सारस्वत, अमरसिंह चौहान, श्रीमती राधादेवी बलाई, श्रीमती प्रतिभा माली, सुरेंद्रसिंह मोटरास, श्रीमती रेखा अजमेरा एवं जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल उपस्थित थे ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!