विप्र फाउंडेशन नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न


बांसवाड़ा| रमां कुंवर विद्यालय में विप्र फाउंडेशन की प्रथम बैठक प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जोशी ने कहा कि सर्व ब्राह्मण एक हो जाए सनातन धर्म का सामाजिक समरसता को एक करें विशिष्ट अतिथि नारायण पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी विप्रो को एक होने का आह्वान किया।नव नियुक्त अध्यक्ष ललित उपाध्याय ने वर्षा पर्यंत आयोजन की रूपरेखा रखी । साथ ही समस्त ब्राह्मण समाजजनो को आगे बढ़ने का आह्वान किया।बैठक में शार्दुलजी ,सुशीलजी मुकेश जोशी ने संबोधन किया ।इस अवसर पर महामंत्री प्रशांत चौबीसा, मनोज जोशी ,चिराग व्यास जयदीप त्रिवेदी ,संजय चौबीसा ,प्रियाकांत चौबीसा ,विजय कुमार रावल जयप्रकाश चौबीस कीर्ति उपाध्याय आदि उपस्थित रहे । संचालन चिराग व्यास ने किया आभार जिला महामंत्री प्रशांत चौबीसा ने किया।


यह भी पढ़ें :  सिंधु दर्शन यात्रा 2024 में 28 वां वर्ष लैह लद्धाख में मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now