डीग 08 मार्च 2025| डीग तालुका मुख्यालय पर वर्ष 2025 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्यालय पर कुल दो बैंच का गठन किया गया। श्रीमती सरोज मीना, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डीग की अध्यक्षता एवं श्री आनन्द प्रकाश पटेल पैनल अधिवक्ता की सदस्यता में प्रथम बेंच का गठन किया तथा श्रीमती भाविका कुलहरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट डीग की अध्यक्षता एवं श्री विक्रम सिंह, पैनल अधिवक्ता की सदस्यता में द्वितीय बेंच का गठन किया गया। मुख्यालय पर दोनों बेंच द्वारा कुल 280 लंबित प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निस्तारण किया गया एवं कुल 1689413 रुपए का अवार्ड पारित किया तथा कुल 170 प्रिलिटीगेशन प्रकरणों का निस्तारण कर 4885648 रुपए का अवार्ड पारित किया गया।