श्री कुलदेवी बधर माता सेवा समिति ने मेवाड़ी पगड़ी, सम्मान पत्र व कुलदेवी का चित्र भेंट कर
भीलवाडा। श्री कुलदेवी बधर माता सेवा समिति भीलवाड़ा की ओर से जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी पूर्व पार्षद के नेतृत्व में सीबीएसई 12वीं कामर्स परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भीलवाड़ा जिले में प्रथम स्थान पर रही श्रेया सोमानी पुत्री शंकर लाल सोमानी, संजय कॉलोनी व भव्या सोमानी पुत्री नितिन सोमानी, कुमुद विहार शास्त्री नगर भीलवाडा का उनके निवास पर परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में तिलक लगाकर, मेवाड़ी पगड़ी, सम्मान पत्र व कुलदेवी का चित्र भेंट कर तथा उपरणा धारण करवा कर सम्मान किया गया एंव पूरे परिवार को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी के अनुसार जिले की दोनों टॉपर ने कहा कि परिस्थितियां एवं समय सही रहा तो कड़ी मेहनत कर आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोमानी, बद्रीलाल सोमानी, बृजमोहन सोमानी, प्रभात सोमानी, जतन हिंगड़, सत्यनारायण सोमानी, भागचंद सोमानी, गोपाल सोमानी, ओम प्रकाश सोमानी, गोपाल सोमानी कैलाश गदिया, विश्वेम्भर सोमानी, चंदा सोमानी, सुधा सोमानी, मनीषा सोमानी आदि कुलदेवी के भक्तगण उपस्थित थे।