प्राथमिक शिक्षा संस्कार की प्रथम पाठशाला – दीपक पाण्डेय


प्राथमिक शिक्षा संस्कार की प्रथम पाठशाला – दीपक पाण्डेय

 

प्रयागराज।जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह ना जाये” कवि नीरज की इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुये सोमवार को दारागंज प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में स्व0 सुमित्रा देवी गुप्ता पूर्व प्रधानाध्यापिका प्रा0 पा0 दारागंज की पुण्य स्मृति में विविड फाउन्डेशन” भारतीय सांस्कृतिक परिषद एवं राहिनी सोलर के आयोजकत्व में प्राथमिक शिक्षा उज्ज्वल भविष्य का मूल सोपान विषय पर व्याख्यान सत्र का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में दीपक पाण्डेय लेखाधिकारी, डाॅ प्रज्ञा पान्डेय ,अखिलेश मिश्र, किशोर, अवधेश झा, डाॅ शम्भू नाथ त्रिपाठी, शाहिद, दुर्गेश दुबे, अनामिका चौधरी, अनुरागिनी ने अपने विचार रखे।हर घर सोलर योजना की पहल करते हुए शाहिद ने पर्यावरण संरक्षण व सोलर ऊर्जा के उपयोग पर जोर दिया।राहिनी सोलर के निदेशक विकाश मिश्र मनोज सिंह एवं डाॅ अनन्त कुमार गुप्त सीमा गुप्त, ज्योति खैरवार ने सभी को पुष्प गुच्छ बैच अंगवस्त्रम एवं माला पहना कर अभिनन्दन किया। अनिल गुप्त एवं एस बी सिंह ने पुरा छात्रों को वर्तमान छात्रों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बताया।जनपद से दूर दूर से इस व्ख्यान सत्र के शुभारम्भ पर प्राथमिक शिक्षा के संचालन वाले विद्यालयों के प्रबन्धक गण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।समस्त विद्यालय प्रबन्धक गण को उनके विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया।सीमा गुप्ता ने कहा कि संस्कारिक प्राथमिक शिक्षा सशक्त वृक्ष का जड़ है जो उसे पोषित करता है और अज्ञान रूपी तूफान में दृढ़तापूर्वक खडे रहने की शक्ति प्रदान करता है।कार्यक्रम में मुख्यतया पूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं सुरेन्द्र प्रताप सिंह ,राम आश्रय द्विवेदी ,प्रेमलता अग्निहोत्री, ज़ाहिदा बेगम कादरी एवं पुरा छात्रों को सम्मानित किया गया एवं उन्होने अपने अनुभव साझा किये अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया एवं छात्र-छात्राओं को उत्तम संस्कारिक शिक्षा का पाठ बताया गया।कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार गुप्त ने किया एवं आभार विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मौजूद मूंछ नर्तक दुकान जी ने विद्यालय में प्राप्त शिक्षा और वातावरण का खूब गुणगान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now