पहले मतदान करें फिर जलपान करें- समाजसेवी मुकेश द्विवेदी

Support us By Sharing

प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक मिश्र बंधु ने लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों से अपील की और कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है। चुनाव आयोजित करने एवं चुनाव के बाद के विवादों से संबंधित सभी विषयों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।वरिष्ठ समाज सेवी मुकेश द्विवेदी ने मिश्र बंधु को भेंट स्वरूप राम मंदिर की स्मृति चिन्ह दिया और कहा सभी लोग घर से निकलें और पहले वोट करें फिर जलपान करें। मतदान सब को करना है,जीवन में एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है।आप के एक वोट से किसी भी पार्टी का जीत और हार सुनिश्चित करता है। पत्रकार कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी ने कहा मतदान करना हमारा पहला कर्तव्य है इसलिए मतदान करने से ना चूकें मत प्रदान कर अपने कर्तव्य का पालन करें।


Support us By Sharing