भास्करराईटस शर्मा के साथ मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार


शाहपुरा के कलिजंरीगेट पर कार को टक्कर मार की थी मारपीट

शाहपुरा के कलिजंरीगेट चोराहा पर शनिवार को रात्रि में जयपुर से बांसवाड़ा वाया शाहपुरा जा रहे भास्करराईटस शिवराज शर्मा की कार को टक्कर मारकर तथा उनके साथ अकारण ही मारपीट करने के मामले में शाहपुरा पुलिस ने रविवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर निवासी तथा दैनिक भास्कर बांसवाड़ा के यूनिट हेड शिवराज शर्मा सपरिवार जयपुर से बांसवाड़ा वाया शाहपुरा जा रहे थे कि कलिजंरीगेट चोराहा पर बिजयनगर के रास्ते से आये एक टेक्टर ने टक्कर मार दी। शर्मा कार से उतर कर अपनी कार को देख ही रहे थे कि टेक्टर में सवार लोगों ने शर्मा के साथ मारपीट कर दी। इस बीच पीछे ही आ रही एक स्विफ्ट कार में सवार कुछ लोगों ने भी शर्मा पर हमला कर उनको घायल कर दिया। इस दौरान जाम लगने पर शर्मा अपनी कार को साइड में खड़ी करने गये तो हमलावर मौका पाकर फरार हो गये।
मामले की सूचना तुंरत ही पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा व एसएचओ माया बैरवा को दी। पुलिस थाने के जाब्ते ने मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की तथा घायल शिवराज शर्मा का मेडीकल कराने के साथ ही उनकी ओर से दी रिपोर्ट पर टेक्टर व कार मालिक सहित मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
एसएचओ माया बैरवा ने बताया कि पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी कालू पुत्र देवी गुर्जर निवासी डाबला चांदा, बद्री लाल पुत्र निंबा भील निवासी कलिंजरी गेट शाहपुरा, सांवरा पुत्र गोपाल खारोल निवासी कल्याणपुरा, हरि पुत्र गोपाल रेगर निवासी तहनाल गेट शाहपुरा, बाबू पुत्र भेरुलाल बेरवा निवास तहनाल गेट शाहपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से वाहन भी जब्त किया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now