गौकशी के मामले में पांच गिरफतार


गौकशी के मामले में पांच गिरफतार

कामां। कामां पुलिस ने गौकशी के दो अलग अलग मामलों में फरार चले रहे पांच जनों को गिरफतार किया है।
थाने के एसआई अन्तूलाल ने बताया कि 17 जून 2020 को कामां थाने के गांव अकाता के जंगल में गौतस्करों ने गौकशी की घटना का अंजाम दिया था। जहां पुलिस ने दौ सौ किलो गौमांस,गौवंश के अवशेष सहित छुर्रा व अन्य सामान जब्त किया था। जिस मामले में कामां थाने के गांव अकाता निवासी अज्जी पुत्र उमर,मुफीद पुत्र अतरू मेव,मुवीन पुत्र लल्लू मेव,रूजदार पुत्र सूका मेव को गिरफतार किया है। वहीं दूसरी ओर कामां थाने के गांव लालपुर निवासी इरफान पुत्र असगरदीन मेव भूडाका के जंगल में 18 नवम्बर 2023 को गौकशी के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। जिस मामले में कामां थाने के गांव लालपुर निवासी इरफान पुत्र असगरदीन मेव को गिरफतार किया है।


यह भी पढ़ें :  गांव,गरीब, युवाओं,बेरोजगारों और किसानों को समर्पित यह केंद्रीय बजट:पंड्या
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now