अलग-अलग मामलों में पांच गिरफ्तार जुरहरा पुलिस ने की करवाई


कामां|पुलिस द्वारा क्षेत्र अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान जुरहरा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।प्रथम कार्यवाही में, ओएलएक्स के माध्यम से साइबर ठगी करने के मामले में तीन लोगों को 6 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है, 1. सद्दाम पुत्र शेर सिंह मेव 2. रमजान पुत्र अल्ली व 3. वसीम पुत्र नासिर में निवासी गांव गाबडी थाना जुरहरा जिला डीग प्रोग्रेस पर किया गया। दूसरी कार्रवाई में, राज कार में बाधा पहुंचाने के मामले में 6 साल से फरार चल रहे दो मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 1, मुनफेद पुत्र दरिया जाति में उम्र 39 साल निवासी गांव सहसन थाना जुरहरा व2, हाकम पुत्र नवाब जाति में उम्र 43 साल निवासी गांव सहसन को गिरफ्तार किया गया है।


यह भी पढ़ें :  परिक्रमा मार्ग में पौधे लगाकर प्रकृति बचाने का दिया संदेश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now